
भारत स्वच्छता अभियान के शहरी विकास मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय नगरी विकास संस्था द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए अमृत योजना में 8 से 10 सदस्य टीम का दिल्ली से गठन कर मलेशिया कुवआलालंपुर दल रवाना किया गया जहां स्वच्छता के बारे में सीवरेज प्लान व कचरा संबंधी निराकरण व्यवस्था के तहत उक्त अध्ययन दल भेजा गया है । दल जानकारी एकत्र करेगा और भारत में इसे कैसे लागू करना है, और इस प्लान को कैसे योजना में लाना है, भारत के सभी शहरों गांव तक पहुंचाने का कार्य करेगा तथा सभी को समझाया जाएगा इस 8 से 10 सदस्य टीम में मंदसौर कि अंकिता गर्ग भी शामिल है अंकिता गर्ग मंदसौर के समाजसेवी नरसिंह मंदिर अग्रवाल समाज के ट्रस्टी स्वर्गय श्री दामोदर लाल जी अग्रवाल की पोत्र वधू है व अशोक अग्रवाल की पुत्र वधू हे जैसा कि इनके पति अपूर्व गर्ग (आर्किटेक्ट) नई दिल्ली भी अपनी सेवाएँ केन्द्रिय पर्यटन विकास एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से आंध्रप्रदेश व उतरांचल में सेवाएँ दे चुके है और वर्तमान मेंमिजोरम राजधानी आईसवॉल में सेवाएँ दे रहे है । अंकिता गर्ग को अमृत योजना के तहत मलेशिया प्रस्थान करने पर जय मातादी गु्रप नालछा माता सेवा समिति, हरिओम सेवा समिति, सत्यसांई सेवा समिति एवं परिवाजनों व इष्ट मित्रों द्वारा बधाई व शुभकामनाएँ दी है व उनरके उज्जवल भविष्य की कामना की ।