
मन्दसौर निप्र। थाईलैन्ड में हुए एशिया कप में जापान को हराकर कास्य पदक जितने वाली भारतीय हाॅकी टीम की सदस्य नीलू डाडीया ने स्पोर्टस कोटे में सहायक अधिकारी की पोस्ट पर इन्डियन आॅयल में पद स्थापना की अब राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नीलू इन्डियन आॅयल की और से हाॅकी खेलेगी।
यह जानकारी हाॅकी मन्दसौर के संरक्षक अमर सिंह षेखावत व कोच अविनाष उपाध्याय ने दी।
उन्होने बताया की नीलू लौह पुरूष विद्यालय मन्दसौर में शिक्षक राजकुमार डाडीया की छोटी बालीका है । ज्ञात रहे इससें पहले मन्दसौर की ही एक और राष्ट्रिय खिलाडी प्रियंका चन्द्रावत को इन्डियन आॅयल में स्पोर्टस कोटे में पद ग्रहण किया था।