
कलेक्टर व सीएमओ को भी प्रदान की थैलियां, अभी तक 500 थेलियों का वितरण
मन्दसौर। शा. अध्यापिका श्रीमती ज्योति चौहान द्वारा मंदसौर नगर को पोलीथीन मुक्त का संकल्प लेकर घर-घर जाकर महिलाओं को कपड़े की थैली प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस कार्य का शुभारंभ उन्होंने कलेक्टर श्री ओ.पी. श्रीवास्तव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती सविता प्रधान गौड़ को कपड़े की थैलीयां प्रदान कर किया। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव एवं सीएमओ श्रीमती गौड़ ने श्रीमती चौहान के इस कार्य की सराहना की।
श्रीमती चौहान द्वारा खुद ही थैलियां सिलकर नागरिकों को निःशुल्क प्रदान की जा रही है। इसके लिये वे सब्जी विक्रेताओं, छोटे दुकानदारों, फल विक्रेताओं, आमजनों एवं शासकीय कार्यालयों में जाकर थेलियां वितरित कर रही है। साथ ही सभी से संकल्प भी ले रही है कि वे कम से कम पोलीथीन थेलियों का उपयोग करे तथा नगर को पोलीथीन मुक्त मंदसौर बनाने में सहयोग प्रदान करे। वे अभी तक लगभग 500 थैलियां वितरित कर चुकी है।
श्रीमती चौहान के साथ इस कार्य में पुर्णिमा भूरिया, भारती, राधा शर्मा, अलका कुशवाह, सीमा जैन, पुनम आदि महिलाएं सहयोग प्रदान कर रही है। आपने नगर की महिलाओं से अपील की है कि इस पुनित कार्य हेतु आगे आये और कपड़े की थैलियों का ही उपयोग करे।