
मन्दसौर निप्र। अनन्त चतुर्दशी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के संस्थापक, समाजसेवी स्व. पं. श्री रामनारायण शर्मा द्वारा 41 वर्ष पहले साम्प्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल परम्परा के रूप में आरम्भ की और उसका परिपालन करते हुए शर्मा परिवार आज भी इस सौहार्दमयी परम्परा को कायम रखे हुए है।
अनन्त चतुर्दशी की रात आदर्श काम्पलेक्स के समक्ष मुखर्जी चौक में शर्मा परिवार की पहल पर कल्याणगुरू व्यायामशाला के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कौमी एकता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर में आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिये इस आयोजन में मुस्लिम व्यायामशालाओं के उस्तादों का साफा बांधकर सम्मान किया गया। पं. अरूण शर्मा ने समाजसेवी अख्तरभाई, हुसैनी अखाड़ा के उस्ताद नाहरू खां, सब्जी फरोश अखाडे़ के उस्ताद मेहबूब बाबा, अमानी अखाड़ा के आलम उस्ताद, कांच की मस्जिद के शहजाद पटेल, वरिष्ठ अभिभाषक एम.के. कुरेशी, भुरा उस्ताद, जाकीर हुसैन मंुशी घोंचा, अमजद भाई सुवासरा, अफसर पठान, अजीजुल्लाह खां, कादर मंसूरी, नासीर उस्ताद नयापुरा, अनवर भाई का साफा बांधकर सम्मान किया।
इस अवसर पर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष बसंतीलाल मालवीय, भाजपा जिला संगठन मंत्री गोकुलप्रसाद खांडोल आदि भी समारोह में शामिल हुए, जिन्हें पं. अरूण शर्मा ने साफा बांधकर सम्मानित किया। स्वागत सर्वश्री लवी शर्मा, पार्षद राकेश भावसार, रमेश काबरा, रूपा पहलवान, ठाकुर पहलवान, पत्रकार संजय भाटी, स्नेहील शर्मा, गोलु आदि ने किया।