मन्दसौर। अभिनन्दन नगर स्थित प्रसिद्ध एवं चमत्कारिक श्री साईधाम एवं बालाजी मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हरियाली अमावस्या पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। दिनांक 11 अगस्त, शनिवार को मंदिर को फूलों व जगमगाती लाईटों से आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। सायंकाल 8 बजे श्री सांई बाबा एवं बालाजी की महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात् 70 किलो मालपुए का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्री अभिनन्दन बालाजी एवं साईधाम मंदिर समिति के डी.सी. सक्सेना, किशन व्यास, जे.सी. पाटीदार, आशीष सक्सेना, राजेन्द्र राठौर आदि ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।