
मन्दसौर निप्र। अभिनन्दन नगर की सबसे बड़ी एवं वर्षों की समस्या निर्माण अनुमति एवं नामांतरण पर लगी रोक रही है क्योंकि नामांतरण व निर्माण अनुमति नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लम्बे समय से संघर्ष करने के बाद अब क्षेत्र की इस समस्या का समाधान हो पाया है। उक्त बात पार्षद विजय गुर्जर ने कही। टीम ने जांचकर निर्णय लिया कि उक्त काॅलोनी के भूखण्ड/भवन स्वामियों के विधिवत नामांतरण किये जाने, भवन अनुज्ञा देने व नल कनेक्शन दिये जाने की कार्यवाही की जावे। साथ ही 15 प्रतिशत स्लम भूमि का आधिपत्य अनुविभागीय अधिकारी मंदसौर को वर्ष 1992 में प्राप्त किया गया था।