
लंदन स्थित मुख्यालय से आया अधिवक्ता के पास पत्र
मंदसौर। विश्व की एकमात्र श्री पशुपतिनाथ महादेव की अष्टमुखी मूर्ति को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लंदन मुख्यालय से कलेक्टर के नाम भेजा गया पत्र एडवोकेट राजेंद्र सूर्यवंशी के पास आया है। सूर्यवंशी ने सोमवार को यह पत्र कलेक्टर धनराजू एस को सौंपा है।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता संतोष शुक्ला का ने एक पत्र कलेक्टर के नाम भेजा है। इसमें बताया गया है कि मंदसौर पुरातात्विक और ऐतिहासिक रूप से भी काफी समृद्घ है। यहां विश्व में एकमात्र भगवान पशुपतिनाथ महादेव की अष्टमुखी मूर्ति है। और यह ऑनलाइन सबसे ज्यादा खोजी गई मूर्ति भी बनी। भगवान पशुपतिनाथ का एक मंदिर नेपाल में भी है। पर वहां की मूर्ति अष्टमुखी नहीं है। इसलिए मंदसौर में प्रतिष्ठित मूर्ति पूरे विश्व की एकमात्र है। इसलिए इसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भगवान पशुपतिनाथ की एकमात्र अष्टमुखी मूर्ति के रूप में शामिल किया गया है। लंदन से यह पत्र नवंबर 2018 में भेजा गया है, जो अब यहां पहुंचा है।