
सीतामऊ। वर्षो के बाद बस स्टेण्ड परिसर अस्थायी अतिक्रमण से मुक्त दिखाई दिए जाने से नागरिको व्यापारियो एवं वाहन चालको को शगुन व राहत महसुस हुई मगर चंद घंटो के उपरांत फिर अतिक्रमण अपने स्वरूप में लोट आया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को बस स्टेण्ड परिसर में विहिप व बजरंग दल द्वारा शोर्य यात्रा का आयोजन किया गया जिसके मुद्देनजर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी हरीराम यादव ने प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस की मौजुदगी में बसस्टेण्ड परिसर में तमाम अस्थाई अतिक्रमण हटा दिए व्यापारियो आम नागरिको व वाहन चालको द्वारा लम्बे समय से उक्त अतिक्रमण को लेकर परेशानि झेल रहे थे एवं छुटपुट दुर्घटनाए एवं विवाद आम बात हो चुकी थी इस संबध में समय-समय पर शिकायते भी की गई जिससे प्रशाासन अनदेखी करता रहा। स्थानीय प्रशासन द्वारा भी समस्या कर सुध नही ली जा रही थी इस मामले में निष्क्रिय प्रशासन शनिवार को एकाएक सक्रीय होकर ताबडतोड कार्यवाही करते हुए सभी हाथ थेला व्यवसासियो को हटावा दिया साथ ही अन्य अस्थायी अतिक्रीय होकर ताबडतोड कार्यवाही करते हुए सभी हाथ थेला व्यवसासियो को हटावा दिया साथ ही अन्य अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जारी कर त्वरित कार्यवाही की गई।
यात्री बसो व अन्य वाहनो का आवागमन सुचारू रूप से संचालित रहा लेकिन शोर्य यात्रा सम्पन्न होते ही अतिक्रमण ने पुनः अपना जाल बिछा दिया। यहां उल्लेखनीय है कि इस परिसर में बडी संख्या में अस्थायी अतिक्रमण व्याप्त है हाथ थेला व्यवसायियो के साथ अन्य व्यापारी वर्ग अपना दायरा बढा रहे है वाहन पार्किंग के अभाव में सैकडो के तादात में दो व चार पहिया वाहनो का चौतरफा जमावडा लगा रहा ऐसे में परिसर का दायरा काफी सिकुडता गया। जिससे वाहनो के आवागमन के दरम्यान हर क्षण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। दुकानदारो व वाहनो चालको को मत है कि शनिवार की भांति प्रशासन सक्रीय होकर कार्यवाही करे तो इस अतिक्रमण से छुटकारा मिल सकता है।