
मन्दसौर। अ.भा. वाल्मीकी महासभा द्वारा नगरपालिका कर्मचारियों का चार सूत्रीय मांगपत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्रथम मांग सातवें वेतन मांग का लाभ, दूसरी मांग सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर आर्थिक सहायता, तीसरी मांग आवास से संबंधित पूर्व में अधिकांश नगरपालिका कर्मचारियों को भूमि आवंटित की गई थी। अब जो शेष बचे कर्मचारियों को आवास हेतु भूमि भवन मुहैया कराये जाने की मांग रखी गई और चौथी और अंतिम मांग शासन द्वारा स्थायीकरण योजना के अन्तर्गत जो आदेश जारी किये गये है उनके संदर्भ में शीघ्र ही सभी कर्मचारियों को विनियमितीकरण का लाभ दिये जाने की मांग रखी गई।
इस संदर्भ में नगरपालिका अधिकारी से चर्चा की गई जिसमें सभी मांगों के संदर्भ में सकारात्मक रवैया अपनाते हुए सातवां वेतन, विनियमितकरण कर्मचारी सुरक्षा संबंधी मांग तत्काल स्वीकार कर दी गई। साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा सातवें वेतनमान पर परिषद् द्वारा स्वीकृत कर दी गई। शीघ्र ही पी.आई.सी. में रखकर सातवें वेतन का लाभ दे दिया जावेगा और सबसे महत्वपूर्ण मांग सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी मांग पर माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी कर्मचारियों का नगरपालिका द्वारा स्वास्थ्य बीमा करवाया जाकर जिसकी किश्ते नगरपालिका भुगतान करेगी इसके लिये महासभा के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने पूरे हर्ष के साथ अध्यक्ष महोदय दादा प्रहलाद बंधवार को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा के परामदर्शदाता राजाराम तंवर, राष्ट्रीय सचिव जीवन गौसर, संरक्षक बाबूलाल केसरिया, इन्दरमल परमार, नगर अध्यक्ष विकास परमार आदि उपस्थित थे।