
मन्दसौर निप्र। पोरवाल सोश्यल ग्रुप द्वारा काॅलोनियों में घर-घर जाकर 101 पक्षी जलपात्र वितरित किये। ग्रुप द्वारा महिलाओं से कहा गया कि साथ ही भीषण गर्मी प्रारंभ हो चुकी है। पक्षियों के पानी पीने के प्राकृतिक जल स्त्रोत, तालाब आदि सुख चुके है। पेयजल के अभाव में प्यासे पक्षी दर-दर भटकते रहते है और अन्ततः पानी के अभाव में दम तोड़ देते है। पक्षियों की इसी पीड़ा को घर-घर तक जन-जन तक पहुंचाते हुए 101 परिवारों को जलपात्र देकर उनसे विनती की गई कि प्रतिदिन अपने आंगन, छत, गैलरी आदि स्थानों पर छाया में पक्षियों के पीने हेतु जल एवं अन्न रखकर पुण्य का कार्य करे।
इस अवसर पर सुमित्रा चैधरी, सुनिता मुजावदिया, मधुरम पोरवाल, प्रीति घाटिया, सीमा धनोतिया, मिल्की फरक्या, विमला फरक्या, अनिता गुप्ता, हेमलता मुजावदिया, दुर्गा धनोतिया, अलका गुप्ता, मंजू मुजावदिया, उषा चैधरी आदि उपस्थित थे।