
मंदसौर निप्र। कृषक आंदोलन के तहत् आंदोलनकारियों ने रविवार की शाम अचानक बड़ी संख्या में एकत्र होकर सम्राट मार्केट सब्जीमंडी में जाकर भारी उपद्रव किया व सब्जी विक्रेताओं की सब्जीयाॅ फेंक दी। वहाॅ से आंदोलनकारी समूह के रूप में गांधी चौराहे पर एकत्र हुए। वे अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर रहे है। समाचार लिखे जाने तक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारीयों ने गांधी चैराहे को पूरी तरह बाधित कर दिया था यही नहीं वहाॅ कार्यरत् दुकानदार भी किसी अप्रिय घटना से आशंकित होकर अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी थी।
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आंदोलनाकारियों को समझाइश दी जा रही थी कि वे अपना आंदोलन शांतिप्रिय तरीके से जारी रखें। अपनी बात शालीनता के साथ भोपाल एवं दिल्ली भेजे लेकिन कहीं पर भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दें। लेकिन पुलिस अधिकारी की इस अपील का भी आंदोलनकारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा था एवं समाचाार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण दिख रही थी। प्रशासन आंदोलनकारियों को मनाने के लिये हर तरह के शांतिप्रिय जतन कर रहा था।