
मंदसौर। शनिवार की दोपहर लगभग 1.30 बजे नगर के आसमान में बहुत नीचे उड़ते हेलिकॉप्टर को देख नगर की जनता हैरत में पड़ गई। हेलिकॉप्टर ने आसमान में नगर के उपर तीन चक्कर काटकर चला गया।
अति पुलिस अधिक्षक ए के कनेश के अनुसार हेलिकॉप्टर मिलेट्री का था व मिलेट्री के सर्वे के लिए आया होगा। जबकि नगर पुलिस अधिक्षक राकेश मोहन शुक्ला के अनुसार शनिवार की दोपहर को आकाश में मंडराने वाला हेलिकॉप्टर इंदौर ATS के अनुसार मिलेट्री का था व राजस्थान के फलौदी जा रहा था। लेकिन रास्ता भटक जाने से वह नगर के आसमान मंडराता रहा। कुछ देर मंडराने के बाद हेलिकॉप्टर अपने निर्धारित रास्ते पर चला गया। हालांकि हेलिकॉप्टर ने नगर में लैण्ड नहीं किया था। अचानक आसमान में बहुत नीचे से उड़ते देख यह कयास लगाये जा रहे थे कि कोई बडा जनप्रतिनिधि औचक निरिक्षण पर आये हो।