मंदसौर। सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें भक्ति संगीत का भी भव्य आयोजन रखा गया है। साथ ही गुजरात की मशहूर शहनाई, नगाड़े व मनमोहक आकर्षक झांकिया भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी जिसे देखने मंदसौर जिइा ही नहीं आसपास के जिलों से भी क्षेत्रों के नागरिक, माताएं बहनें भी शामिल होगी । भव्य एवं आकर्षक चल समारोह का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।
कैलाश मनवानी ने बताया कि 18 मार्च प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण, 10.30 बजे सिंधी युवा संगठन द्वारा एक वाहन रैली निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरेगी। जिसका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे सिंधी युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, दोपहर 12.30 बजे से तीन बजे तक सकल सिंधी समाज द्वारा भव्य लंगर का आयोजन जीवन विलास में रखा गया है। जिसमें जिले के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं अन्य संस्था पदाधिकारी एवं सदस्यगण महाप्रसादी ग्रहण करेंगे। दोपहर 3 बजे से वरूणदेव मंदिर में भगवान झूलेलाल की ज्योत प्रॉज्विलत कर भक्ति संगीत का भव्य आयोजन रखा गया है जो 6 बजे तक चलेगा। जिसके बाद वरूणदेव मंदिर से एक भव्य एवं विशाल चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गा से निकलेगा जिसमें आकर्षक मनमोहक झांकिया, नगाड़े, शहनाईयां, शिव बारात एवं अन्य आकर्षण होंगे। चल समारोह का वरूणदेव चौक में लवाणी परिवार द्वारा, सिटी पोस्ट आफिस के बाहर दिनेश कल्याणी परिवार द्वारा स्वागत किया जाएगा। भारत माता चौराहा स्थित हाथ ठेला संगठन के अध्यक्ष कैलाश मनवानी एवं उनके पदाधिकारी सदस्यगण द्वारा समाजजनों का सम्मान कर चल समारोह का स्वागत कर प्रसादी वितरण की जाएगी। चल समारोह का अन्य जगहों पर भी भव्य स्वागत एवं प्रसाद वितरण होगा। रात्रि 10 बजे सिंधु आराधना मंदिर पर चल समारोह के पश्चात भव्य लंगर का आयोजन भी किया गया है । मनवानी ने समाजजनों से सपरिवार सभी आयोजनों में शामिल होकर अपने समाज की एकता का परिचय देकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
श्री चेटीचण्ड सिन्धी मेला : धूमधाम से मनेगा 1069वां भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव
चेटीचण्ड-सिंधियत दिवस आज 18 मार्च नवसंवत्सर 2075 के पावन अवसर पर पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत के अध्यक्ष पं. विनोद शर्मा, श्री वरूणदेव मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष प्रमोद ककनानी, धार्मिक उत्सव समिति के संयोजक वासुदेव सेवानी ने सिन्धी समाज व नगरवासियों को अनेक बधाई देते हुए निमाणी विनती करते हुए बताया कि पूज्य सिंधी जनरल पंचायत मंदसौर व श्री वरूणदेव मंदिर संचालन समिति द्वारा आज 18 मार्च रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन वरूणदेव मंदिर में प्रातः 10 बजे ध्वजा रोहण, प्रातः 10.30 बजे युवा संगठन द्वारा वाहन रैली द्वारा नगर भ्रमण तत्पश्चात् जीवन विलास पर युवा संगठन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर, दोपहर 12.30 से 3 बजे तक जीवन विलास में महाप्रसादी, सायं 5 बजे ज्योत प्रज्जवलन एवं शोभायात्रा का वरूणदेव चौक से शुभारंभ होगा। यह शोभायात्रा नगर में भ्रमण करते हुए रात्री 10 बजे तक सिन्धु आराधना भवन, नईआबादी पहुंचेगी जहां महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के आशीर्वाददाता पं. शिवकुमार शर्मा, दृष्टानंद नैनवानी, वासुदेव खेमानी, अध्यक्ष पं. विनोद शर्मा, संयोजक पुरूषोत्तम शिवानी, कोषाध्यक्ष दिलीप चंदवानी, श्री वरूणदेव मंदिर संचालन समिति अध्यक्ष प्रमोद ककनानी, उपाध्यक्ष शंकर मोटवानी, रमेश लवाणी, देवीदास हरवानी, महासचिव राजेश चाहुजा, कोषाध्यक्ष जयकुमार सेवानी, धार्मिक उत्सव एवं सांस्कृतिक समिति संयोजक वासुदेव सेवानी, सहसंयोजक प्रितम खेमानी, किशोर लवाणी, जगदीश पारवानी, पूज्य सिन्धी भाई बंध पंचायत अध्यक्ष पुरूषोत्तम (नंदूभाई) आडवानी, श्री लाड़ी लोहाणा सिन्धी पंचायत अध्यक्ष ताराचंद मोटवानी, सिन्धी युवा संगठन अध्यक्ष शंकर (शौंकी) ककनानी, श्री लक्ष्मणसाहब गुरूद्वारा के अध्यक्ष वासुदेव होतवानी, श्री सिन्धु आराधना मंदिर अध्यक्ष हेमंत बुलचंदानी, श्री सिन्धु सेना अध्यक्ष दिलीप चंदवानी, भारतीय सिन्धु सभा, श्री झूलेलाल बेहराणा समिति, संत कंवरराम गृह निर्माण समिति, श्री सिंधु महिला समिति, शहीद हेमु कालानी युवा समिति सहित पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत के संरक्षक किशनचन्द्र जजवानी, मोतीराम सेवलदासानी, नत्थुमल होतवानी, कन्हैयालाल बाबानी, वाधुमल चाहुजा, डॉ. देवीदास संगतानी, दयाराम लवाणी, डॉ. कुशल शर्मा, आत्माराम कोतक, डॉ.सुरेश पमनानी, पं. प्रकाश शर्मा, मोहन मेघनानी, मोहनलाल सोनी, काशीभाई चदंवानी, राम कल्याणी, उपाध्यक्ष रमेश लवाणी, जयकुमार सेवानी, रूपचन्द्र होतवानी, गिरधालाल जजवानी (काउ सेठ), शंकरलाल हरजानी, महेश देवनानी, सुरेश बाबानी, मनोहरलाल लालवानी, देवीदास हरवानी, सचिव ताराचंद्र जैसवानी, ठाकुरदास खेराजानी, भगवानदास कोतक, राजेश ज्ञानानी, अशोक रायमलानी, रमेश सतीदासानी, श्रीचन्द्र बुधवानी, सहसचिव दीपक लिमानी, दिनेश बाबानी, सुनील खेराजानी, अनील पमनानी, डॉ.कमलेश पमनानी, देवीदास बेलानी, कन्हैयालाल खत्री, कमलेश टेकचन्दानी (गन्ना), संगठन मंत्री मनोहर नैनवानी, राजकुमार सतीदासानी, नरेश जजवानी, कार्यालय मंत्री किशोर लवाणी, प्रचार सचिव मनोज खेराजानी, जगदीश पुरसवानी, त्रिलोक रूपलानी सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।