
मंदसौर। SC ST Act कानून को लेकर सपाक्स के भारत बंद के आव्ह्ान के तहत् आज 6 सितम्बर को मंदसौर बंद का आव्ह्ान किया गया है। बंद के इस आव्ह्ान में दशुपर मंडी व्यापारी संघ का भी समर्थन होने के कारण आज मंडी भी बंद रहेगी।
बंद को सफल बनाने के लिए 5 सितम्बर बुधवार की दोपहर से ही सपाक्स के युवक सक्रिय नजर आयें व विभिन्न टोलियां बनाकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से बंद को सफल बनाने का आव्ह्ान करते रहे थे। वाहन रैली के रूप में निकले युवाओं ने शैक्षणिक संस्थाएं, लोक परिवहन सेवाएॅ आदि बंद रखने का अनुरोध किया है। हालांकि बंद को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है।
सीतामऊ में भी एससी एसटी के विरोध में सपाक्स संगठन ने गुरुवार को नगर बन्द का आव्हान किया। जिसको लेकर सपाक्स संगठन के सदस्यों ने नगरवासियो से शांतिपूर्ण बंद का आव्हान किया है।
बारबर एसोसिऐशन ने दिया बंद को समर्थन
बारबर एसोसिऐशन अध्यक्ष बद्रीलाल गेहलोद, फकीरचंद परिहार, आदि ने सपाक्स द्वारा एट्रोसिटी एक्ट एवं आरक्षण के विरोध में आज 6 सितम्बर के बंद के आव्हान का समर्थन किया है।