
मंदसौर निप्र। कलेक्टर के निर्देशन व आबकारी अधिकारी डाॅ शादाब अहमद सिद्दकी के मार्गदर्शन मेें आबकारी के दल ने विशेष अभियान के अंतर्गत 27 जून को ग्राम करण्डिया तहसील सीतामउ में सामूहिक दबीश देकर अरोपी शैलेन्द्रसिंह पिता गोविन्दसिंह लखावत के रहवासी मकान की तलाशी लेने पर 72.72 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं प्लेन शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध मप्र आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 34 (1) व 34 (2) में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इसी प्रकार ग्राम बापच्या में भी दबीष देकर एक प्रकरण 34 1 का बनाया गया है। दोनो ही आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहाॅ न्यायालय ने आरोपियों को 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उक्त कार्यवाही में बी एल सिंगाढा सहायक जिला आबकारी अधिकारी, विजय कुचेरिया उपनिरिक्षक सीतामउ, रामगोपाल चावडा उनिरिक्षक सुवासरा, महेशपाल देवड़ा आरक्षक, विवेक यादव का भी योगदान रहा।