
मंदसौर। कार्यपालन यंत्री एस.के. सूर्यवंशी ने बताया कि 4 एवं 5 फरवरी को दलौदा वितरण केन्द्र के अंतर्गत आवश्यंक रखरखाव के कारण दलौदा तहसील के गांव लखमाखेड़ी (डीएल फीडर), 11 के.व्ही. पटेला और एलची फीडर 33 के.व्ही. कचनारा फीडर इत्यादि क्षेत्रों में सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 4 फरवरी को ही दलौदा वितरण केन्द्र के अंतर्गत 11 के.व्ही. दलौदा फीडर प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक बंद रहेगा। 5 फरवरी को मुल्तानपुरा वितरण केन्द्र के अंतर्गत आवष्यक रखरखाव के कारण 11 के.व्ही रलायता डी.एल एवं बायपास डी.एल फीडर पर प्रातः 11 बजे से दोप. 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 7 फरवरी को चन्द्रपुरा वितरण केन्द्र के अंतर्गत आवष्यक रखरखाव के कारण 11 के.व्ही जग्गाखेड़ी ग्रीड पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जिसके अंतर्गत रेलवे क्रांसिंग के बाद के एरिया की सप्लाई बंद रहेगी तथा 4 फरवरी से 8 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंदसौर (शहर) वितरण केंन्द्र के अंतर्गत विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जिसके अंतर्गत स्लेट पेंसिल व इन्डस्ट्रीयल एरिया प्रभावित रहेगा।