
मंदसौर। दबंगो द्वारा अकेली गरीब महिला को खेत पर घेर कर सामुहिक मारपीट की और के खिलाफ पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ अनुसुचित जाति एक्ट एवं महिला प्रताड़ना उचित कार्यवाही नही करने के विरोध मे डॉ.अम्बेडकर जागृति मंच के कई सदस्य से ने जिला पुलिस अधिक्षक के प्रतिनिधी से मुलाकात की और कार्यवाही पर उचित जांच कर तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की। पिड़ीता ने के साथ डॉ.अम्बेडकर जागृति मंच के प्रदेश संयोजक रामलाल लोदवार, संरक्षक के.सी. सोलंकी, चेतनदास गनछेड़, जिलाध्यक्ष गणपत तेनीवार, गणेशराम आर्य, शोभाराम सुर्यवंशी, नोगेश्वर सुर्यवंशी, केशरीमल जटिया, गोलाल जाटव, नरेन्द्र बुज, धमेन्द्र जटिया, राजेश परमार, राजेश ररा, राजु बुनकर तालखेड़ा, रूकमणबाई, केलाशी बाई आदि कई सदस्य मौजुद थे।
पीडि़ता के पक्ष मे धरना प्रदर्शन करेगा
अजा वर्ग की पीडि़ता रूकमणबाई पति धन्ना लाल गांव सुरी महिला के साथ दंबगो द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मारपीट की कई और 100 डॉयल को कॉल करने के बाद भी समय पर पुलिस नही पहूची जिसको लेकर उसपी कार्यालय मे नहरगढ़ थाना प्रभारी को मामले की वस्तस्थति से अवगत कराया गया फिर भी पुलिस महिला की रिपोर्ट दर्ज नही करती तो डॉ.अम्बेडकर जागृति मंच पिड़ीता के पक्ष मे धरना प्रदर्शन करेगा- रामलाल लोदवार संयोजक डॉ.अम्बेडकर जागृति मंच।