
मन्दसौर। लाल बहादुर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 10 मार्च को जिला स्तर एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के प्राचार्य पृथ्वीराज परमार ने बताया कि ऑन लाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी नियत की गई है। कक्षा 8वीं मंे अध्ययनरत विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। कक्षा 9वीं 240 सीटों पर प्रवेश चयन सूची में मेरिट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा। परीक्षा में कक्षा 8वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित 100 प्रश्नों का प्रश्न-पत्र होगा । प्रश्न पत्र की तैयारी एवं परीक्षा का मार्गदर्शन देने के लिए 4 फरवरी,सोमवार को दोप. 12 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक विद्यार्थी भाग लें ।