
मंदसौर। म्र.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आज प्रदेश के सभी 51 जिलो में एक साथ एक ही समय में आयोजित की जायेगी। मंदसौर में यह प्रतियोगिता आज उद्यानिकी महाविद्यालय सीतामउ फाटक में दो चरण में होगी। प्रथम चरण सुबह 9 से 12 बजे तक तथा सम्पन्न होगा। पहले चरण में 155 स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिसमें से 6 विजेता स्कूतलो का चयन किया जायेगा। दूसरा चरण अपरान्ह् 2 से 5 बजे तक सम्पन्न होगा। जिसमें 6 विजेता स्कूल भाग लेगे। इस अवसर पर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, एसपी मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे तथा विजेता को पुरस्कृत करेंगे।