
हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिये सीमाओं पर सतत् प्रहरी के रूप में तत्पर होकर दुश्मनों का मुँह तोड़ जवाब दे रहे है ऐसी कठिन परिस्थिति में जब वे अपना दीपावली त्यौहार परिवार से दूर सरहद पर गोलियों की गुंज के बीच मना रहे है हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उन्हें साहस व सम्बल प्रदान कर ये संदेश दे कि पूरा देश सेना के साथ हैं। इसीलिये तरूण भारत मंच द्वारा पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का प्रारंभ 28 अक्टूबर शुक्रवार धनतेरस को सायं 6.30 बजे भारत माता चैराहा बस स्टेण्ड पर भारत माता की प्रतिमा के समक्ष करेगा जहां उपस्थित समस्त नगरवासियों द्वारा अपने-अपने घरों से लाये गये दीप को प्रज्जवलित किया जायेगा। अतः समस्त नगरवासियों से अनुरोध है कि अपने-अपने घरों से दीप लेकर उक्त स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारकर सेना का मनोबल ऊँचा करे।
पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का प्रारंभ होगा – हेलो मंदसौर डॉट काॅम सबसे पहले उन वीर सैनिकों और उनके परिवार को “दीपावली” की हार्दिक हार्दिक शुभकामनायें देना चाहता है जो इस समय भी देश की सीमा पर डटे हुए हैं और जिनकी कुर्बानी से हमारा सारा देश इतने हर्षो उल्लास के साथ ये जगमगाता दीपोत्सव का त्योहार मना पा रहा है ईश्वर करे हमारे देश की सेना के हर एक जवान के घर “महालक्ष्मी” का वास हो और उनको दुनिया जहां कि हर ख़ुशी नसीब हो, इसी भावना के साथ आप सभी को हमारे पोर्टल की ओर से “दीपावली” की बहुत सी शुभकामनायें यह दीपावली का पर्व सभी के लिए मंगलमय हो।