
दलौदा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत आंकोदड़ा को खुले से शौच मुक्त बनाने व लोगों को जागरुक करने के लिए जागरुकता वाहन प्रारंभ किया गया। वाहन पर लगे माइक के माध्यम से लोगों को खुले में शौच ना करने की समझाइश दी जाएगी। इसके बाद भी नहीं मानने पर खुले में शौच करते हुए पाए जाने पर 500 रुपए का जुर्माना व शासन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई की भी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा 21 सदस्यों की निगरानी समिति बनाई गई। इस समिति का लक्ष्य गांव को शौच मुक्त बनाना है। इसके बाद भी यदी कोई नहीं मानता है तो ग्राम पंचायत द्वारा उस नाम गांव की चौपाल पर लगाया जाएगा।