
राजेश घाटिया और उनके पिता आईसीयू में, उपचार जारी
मंदसौर। मंगलवार की रात्रि को लगभग 8.15 बजे राजस्थान राजसमंद के निकट नगर के घाटिया परिवार की तूफान गाड़ी एक कंटेनर से भीड़ गई थी। जिसमें उसमें सवार नगर के व्यवसायी राजेश घाटिया को सिर में गंभीर चोटें आई और उनकी माता व बहन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके साथ की उनके पिता सत्यनारायण घाटिया को भी सिर में गंभीर चोटें आई जिनका भी उपचार उदयपुर में चल रहा है। घटना के बाद बुधवार को मृत मां बेटी का पोस्टमार्टम कर राजसमंद से शव को मंदसौर लाया गया उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 4 बजे गायत्री पति सत्यनारायण घाटिया और हंसा पति सुरेन्द्र गुप्ता की हादसे के बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी उनके शवों को राजसमंद के अस्पताल लागया गया जहां पर बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कर मंदसौर लाया गया। यहां पर जनता कॉलोनी स्थित उनके निवास स्थान से अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दुखद घटना के बाद अंतिम यात्रा में शामिल हुए हर किसी के आंखों में आंसू थे। वहीं दुर्घटना में घायल राजेश घाटिया का उपचार उदयपुर के अन्नता हॉस्पिटल में चल रहा है उनके सिर में गंभीर चोट होने के कारण वे न्यूरोसर्जन की देखरेख है और आईसीयू में उपचाररत है। घाटिया परिवार की बहू के जबडे में फेक्चर है। राजेश जी के भानेज का पैर फेक्चर है। व उनकी बिटिया के होट पर 4 टांके आये है। साथ ही गाड़ी के ड्रायवर सुरेन्द सिंह के हाथ पेर व फसली में फेक्चर है। बाकी अन्य 2 बच्चों को मामूली चोटे आई है। राजेश जी के कंवर साहिब सुरेन्द्र गुप्ता सर का कान कट गया था जिसकी सर्जरी कर दी गई है। मंदसौर नगर में राजेश घटिया और उनके पिता के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थनाओं का दोर जारी है।