
मंदसौर। शामगढ़ थाने में कैलाशचन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि। स्टेट बैंेक ऑफ इंडिया की शामगढ़ शाख के एटीएम से दिनांक 30 जुलाई 2019 को पांच हजार रूपये निकाले। उसमें डाग बंगला स्थित एटीएम से 500 – 500 के दो नोट ऐसेे निकले जिन्हें उदी खा गई है। जिसे बदलाने के लिए बैंक की शाखा में गए तो उन्होनें भानपुरा शाखा का मामला होना बताया है एवं नोट बदलने से मना कर दिया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट लिखकर जांच प्रारंभ कर दी है।