
मंदसौर निप्र। स्थानीय एनसीसी ट्रूप एवं कंपनी एनसीसी के द्वारा दिनांक 26 जून 2017 को अन्र्तराष्ट्रीय नशा विरोधी एवं तस्करी विरोध दिवस का आयोजन शा. बा. उ. मा. वि. कं्र 02 मंदसौर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। जिसमें 21 एम.पी. बटालियन एनसीसी रतलाम के अधिन स्थित 2/21 कम्पनी एनसीसी मंदसौर तथा ट्रूप नम्बर 224,156 तथा नीमच स्थित 5 एम.पी. कम्पनी के ट्रूप नं 157 के एनसीसी केडैटों ने इस व्याख्यानमाला में हिस्सा लिया। व्याख्यानमाला के मुख्य अतिथि सेन्टथाॅमस स्कूल मंदसौर के फादर कैनेडी थामस तथा विषेष अतिथि राष्ट्रीय स्काउट गाइड ट्रेनर्स श्री गणेश शर्मा रतलाम तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती रत्नप्रभा राणावत प्राचार्य श्री दलौदा पब्लिक स्कूल,दलौदा के द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत एनसीसी केडैट श्री रमन परमार एवं केडैट कुमावत उत्कृष्ट विघालय मंदसौर ने किया।
अतिथियों को कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत उद्बोधन एनसीसी अधिकारी उत्कृष्ट विघालय मंदसौर के श्री सत्यदेव षर्मा ने दिया। विषेश अतिथि गणेश शर्मा के अपने उद्बोधन में कहा कि अवैध तस्करी व नषेे के अपराधियों के खिलाफ छोटे जासूूस के रूप में अपनी सेवाएॅ देकर समाज की सहायता केडैट कर सकते है। ताकि अपराधी पकड़े जा सकते है,इस हेतु आप पुलिस तथा विघालय के षिक्षक या अन्य अपराध नियंत्रण अधिकारी को सूूचना देकर अपराधी को पकड़ाने में मदद कर सकते है।
मुख्य अतिथि फादर कैनेडी ने कहा कि विघार्थियों को जासूसी के साथ साथ अपनी सूझबूझ का परिचय भी देना चाहिए तथा सावधान होकर आप अपने क्षेत्र समाज तथा विघालय के आस पास की आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखकर नषाविरोधी एवं अवैध तस्करी पर रोक लगाकर समाज व प्रशासन की मदद कर सकते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती रत्नप्रभा राणावत ने कहा कि नषे जीवन का सर्वनाष कर देता है। जिस परिवार में नषा किया जाता है वहाॅ आर्थिक और सामाजिक परेषानियाॅ होती है। कार्यक्रम का संचालन जिला एनसीसी र्कोडीनेटर विजयसिंह पुरावत ने किया।
व्याख्नमाला के समापन के बाद सभी एनसीसी केडैटो ने नषा विरोधी एवं अवैध तस्करी के खिलाफ रैली का आयोजन किया।