
शामगढ़। मेलखेड़ा गरोठ मार्ग पर शुक्रवार की शाम की लगभग 4.45 बजे 108 एम्बुलेंस व बाईक की आमने सामने की भिड़ंत में बाईक सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
शामगढ़ पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग 4.45 बजे मेलखेड़ा गरोठ रोड़ पर स्थित पेट्रोल पम्प के निकट 108 एम्बुलेंस व बाईक की आमने सामने की भिड़ंत में बाईक सवार शिवलाल पिता मांगीलाल बंजारा 50 वर्ष निवासी चिटलाखेड़ी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक बाईक से गरोठ की ओर से आ रहे थे जबकि एम्बुलेंस गरोठ की तरफ जा रही थी कि हादसा हो गया। हालांकि घटना के समय एम्बुलेंस में चालक के अलावा कोई ओर नहीं था।