
मंदसौर। विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान के लिए एसएमएस के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भेजे जा रहे है यह एसएमएस अपना मत देने के लिए किसी के दबाव और लालच में न आएँ, न किसी से डर कर वोट दें। 2. अपना वोट अपने विवेक से दें। 3 क्या वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं हैं तो निर्वाचन कार्यालय जाएँ। फार्म न०-6 भरें और आज ही नाम दर्ज कराएँ।4. वोट आपकी ताकत है। इसका सही इस्तेमाल करें। सही उम्मीदवार चुनें। 5. मतदाता पहचान पत्र जरुर बनवाएँ , यह आपकी जागरूकता का प्रमाण। 6 . वोट डालने जरूर जाएँ, अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाएँ। 7. वोट डालना सिर्फ आपका अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। पोलिंग बूथ पर जाएँ। अपनी जिम्मेदारी निभाएँ।