
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा के निर्देशन में असामाजिक तत्वों, मनचलों द्वारा कॉलेज/स्कूल/कोचिंग क्लासंेस तथा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर छात्राओं, युवतियों तथा महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है,। ‘‘ऑपरेशन शक्ति‘‘ टीम द्वारा लगातार कॉलेज, स्कूल, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेंस, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, बाग बगीचा, धार्मिक स्थलों तथा सार्वजनिक स्थलों पर सघन् भ्रमण कर असामाजिक तत्वों पर सतत् निगाह रखी जा रहीं है।
शक्ति टीम द्वारा दौलत गंज क्षेत्र में भ्रमण के दौरान 4 से 5 साल के बच्चे अकेले घुमते मिले, शक्ति टीम द्वारा दोनों बच्चों से पुछताछ की गई, दोनों बच्चों के घर का पता कर उन्हें परिजनों के सुपूर्द किया। परिजनों ने बताया की बच्चें घर से बिना बताये चले गये थे। परिजनों ने शक्ति टीम को धन्यवाद कहॉ। शक्ति टीम ने कृषिमंडी के सामने, काबरा पेट्रोल पंप के पीछे एवं इन्द्राकॉलोनी सत्तार होटल के पीछे जुआ/सट्टा खेलते कुल 07 आरोपियों अकील पिता रशीद खान, दिनेश पिता वेस्ता भीलाला, हुसैन पिता नाहर खान, आजम पिता नाहर खान, शाहरूख पिता जाकिर खान, जाहिद पिता पिर मोहम्मद, अकरम पिता मोहम्मद खान को पकड़कर थाना वाय0डी0 नगर के सुपूर्द किया। आरोपियों के विरूद्ध थाना वाय0डी0 नगर पर अपराध पंजीबद्ध किया। शक्ति टीम द्वारा शहर के स्कूल/कॉलेज में भ्रमण कर छात्राओं को आपरेशन शक्ति के बारे में जानकारी दी जा रही है, कोई भी छेड़छाड़ आदि की घटना होने पर उन्हें तुरंत शक्ति टीम के सदस्यों के मोबाईल नंबर पर एवं डायल-100, महिला हेल्पलाईन 1091, पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करने हेतु समझाईश दी जा रही है।