
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री सकलेचा भी करेंगे शिरकत
मन्दसौर। ऑल इंडिया बैंक एम्पालाईज एसोसिऐशन मंदसौर द्वारा बैंक परीक्षा में बैठने वाले प्रतिभागियों को निःशुल्क पुस्तकें प्रदान की जायेगी। युवाम मन्दसौर के केन्द्र आर्य समाज मंदिर परिसर स्थित वैदिक विद्यालय में आज 9 जनवरी को प्रातः 8 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में युवाम के संस्थापक एवं रतलाम पूर्व विधायक पारस सकलेचा ‘‘दादा’’ शिरकत करेंगे। साथ ही ऑल इंडिया बैंक एम्पलाईज एसोसिऐशन के अध्यक्ष महेश मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए युवाम मंदसौर संचालक अर्पण पोरवाल ने बताया कि एसोसिऐशन द्वारा प्रदत्त पुस्तक आई.बी.पी.एस. परीक्षा में सम्मिलित हुए पूर्व विद्यार्थी एवं परीक्षा की तैयारी कर रहे वर्तमान विद्यार्थियों के नामांकन नम्बर दर्ज कर ही उपलब्ध कराई जाएगी। इस पुस्तक से विद्यार्थियों को बैंक परीक्षा की तैयारी करने में सहायता मिलेगी। इस पुस्तिका में अंग्रेजी, गणीतीय परीक्षण, तर्कशक्ति परीक्षण एवं अंग्रेजी शब्द कोष (बैंकिंग उपयोगी) का संकलन किया गया है। इस पुस्तक को प्राप्त करने हेतु युवाम केन्द्र पर आज प्रातः 8 बजे अपना नामांकन (आईबीपीएस) साथ लावे एवं ‘‘दादा’’ की कक्षा का लाभ लेवे।