
मंदसौर। मंदसौर कृषि उपज मंडी में सचिव पद को लेकर चल रही खिंचतान विगत् दिनों खत्म हो गई। अब ओ पी शर्मा नये मंडी सचिव होगे जिन्होने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में मंडी सचिव श्री मुनिया थे जिनका स्थानांनतरण जून माह में हो गया था उनके स्थान पर ओ पी शर्मा को मंडी सचिव बनाया गया था लेकिन श्री मुनिया स्थानांतरण पर स्टे ले आये थे और तब से मंडी सचिव के पद पर कार्यरत् थे। लेकिन अब पुनः श्री शर्मा मंडी सचिव बन गये है और मुनिया को रिलिव कर दिया गया है।