
पिपलियामंडी क्षेत्र अंतर्गत कबूतर पकडऩे उतरा युवक 70 फीट गहरे कुएं में गिरे युवक को ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार गांव कामलिया में शनिवार सुबह 10 बजे किसान ने कुए के अंदर युवक के होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर नारायणगढ़ पुलिस पहुंची व ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला, 70 फीट गहरे कुएं में गिरने के बाद भी युवक को चोंट नही आई। पूछताछ के दौरान युवक ने अपनी पहचान आक्यापालरा निवासी भगतसिंह (35) पिता केशराम बावरी होना बताई। युवक ने पुलिस को बताया वह टीबी रोग से ग्रसित है, किसी ने उसे बताया कि देशी कबूतर से टीबी की दवाई तैयार होगी तो शुक्रवार रात्रि कबूतर पकडऩे के लिए कुए में उतरा था, लेकिन संतुलन बिगडऩे से कुएं में गिर गया, कुएं में पानी कम होने से दीवार के सहारे बैठा रहा।