
मन्दसौर। नगर के सामाजिक संगठनों के प्रमुखों द्वारा एक कल्याण कोष का गठन कर मंदसौर के कमजोर परिवार के पहली से पांचवी कक्षा में अध्ययनरत बच्चों को निःशुल्क कापी-किताबें उपलब्ध कराई जाएगी। इस कोष में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, मूर्तिपूजक संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल कोठारी, हेमन्त जैन निम्बोद वाले, पाटीदार समाज के अग्रणी भगतराम पाटीदार गंगाखेड़ी, अंकुश कोठारी ने सहयोग प्रदान कर 21000/- रू. की राशि एकत्र की। इस कोष से जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क कापी-किताबे उपलब्ध कराई जाएगी।
कमल कोठारी ने बताया कि जिस किसी भाई-बहन को कापी-किताबे लेना है वे अपने स्कूल के एडमिशन कार्ड की छायाप्रति सकलेचा स्टेशनरी घण्टाघर, मंदसौर पर देकर कापी-किताबे प्राप्त कर सकेंगे।