
सीतामऊ। कयामपुर रोड पर स्थित सोलर प्लांट पर विद्युत तारों के शार्ट सर्किट के कारण प्लेटो के नीचे घास में आग लग गई। समय रहते इस घटना पर काबू पा लिया गया हालांकि घटना में कोई जनधन हानि नहीं हुई। लेकिन घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शनिवार को दोपहर 1.00 बजे सोलर प्लांट पर उठ रहे धुएं से लोगो में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एकत्र हो गए। आग पर काबू पाने के लिए सीतामऊ, सुवासरा नगर परिषद के फायर ब्रिगेड सहित 5 – 7 टैंकर पहुंच गए एवं आग पर काबू पा लिया गया। इस संबंध में सोलर प्लांट के इंजीनियर सुमित चतुर्वेदी ने बताया कि प्लांट के समीप विद्युत तारों पर पक्षी बैठा था अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण पक्षी जलकर गिर पड़ा जिससे प्लेटो के नीचे की घास ने आग पकड़ ली तेज हवा के कारण आग फेल कर छोटी पतलासी के समीप तालाब तक पहुंची जहां घास बड़ी थी एवं धुआं उठ रहा था। जिसे देख ग्रामीणजन दहल उठे एवं आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुड़ गए। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि इस घटना से प्लेटो को कोई क्षति नहीं पहुंची हम समय-समय पर प्लेटो के नीचे की घास काटते रहते हैं ऐसा नहीं करते तो यहां घटना भयानक रूप धारण कर लेती।