
कर्मचारियों संगठनों ने माना आभार
मन्दसौर। लोकसभा निर्वाचन 2019 में जिलाधीश धनराजू ,एडीएम श्री डामोर, जिला कोषालय अधिकारी बी.एम. सुरावत, पेंशन अधिकारी वी.एस. नरेठी एवं उनके सहयोगियों द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण समय दिये आश्वासन को अक्षरशः निभाते हुए मानदेय 17-05-2019 को मतदान कर्मियों के खाते में जमा करवाया गया। साथ ही ठहरने की व्यवस्था, वाहन व्यवस्था और 18 मई को निर्वाचन सामग्री वितरण की व्यवस्था व 19 मई को सामग्री जमा की करने की व्यवस्था भी काफी अच्छी की गई। इस सुंदर व्यवस्था के लिए जिलाधीश व पूरी टीम को बधाई दी गई साथ ही शिक्षक, कर्मचारी साथियों को होने वाली परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिए भी कलेक्टर एवं पुरी टीम का धन्यवाद दिया गया।
जिलाधीश स्वयं व अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ परिसर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। सब कुछ एक दम व्यवस्थित, प्रत्येक पोलिंग पार्टी की कुर्सी, टेबल मतदान केंद्र के हिसाब से कोई भागमभाग नही, सभी फार्म एक ही बुक लेट में लगे हुए, रंग के अनुसार बस ढूंढने में आसानी थी जिससे सभी साथी तनावमुक्त नजर आ रहे थे। निवेदन किया गया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में भी ऐसी ही व्यवस्था करने का प्रयास हो।
संयुक्त मोर्चा मंदसौर अध्यक्ष तेजसिंह पंवार, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, सरंक्षक सतीश नागर, लघु वेतन कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष गोवर्धनसिंह चुण्डावत, तहसील अध्यक्ष देवीलाल देवड़ा, जिला सचिव रामेश्वर सौलंकी, जिला एवं प्रांतीय सचिव यशवंत जोशी, धीरज गोयल, श्यामलाल शर्मा आदि सभी साथियों ने आभार व्यक्त किया।