
मंदसौर। जैन आयोग के प्रतिवेदन प्रस्तुत नही होने, जैन आयोग के प्रतिवेदन के मामले में सामने आये बिंदुओ के कारण किसानो में भारी आक्रोश है। पुलिस गोलीचालन एवं पुलिस मारपीट में मृतक किसानो के दोषियो को दंडित करवाने, एवं अन्य किसान हित के मुददो पर कांग्रेस का आंदोलन कार्यक्रम आगामी 29 जून की बजाय 1 जुलाई को होगा।
यह जानकारी देते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने बताया कि जैन आयोग की रिर्पोट सावर्जनिक नही होने के बावजुद मिडीया के माध्यम से जो बिंदु उभरकर सामने आये है उसका अध्ययरन के उपरांत समस्त किसानो में रोष है, इस रोष की अभिव्यक्ति हेतु कांग्रेस का आंदोलन 29 जून की बजाय 1 जुलाई को होगा जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन सहित प्रदेश के अनेक वरिष्ठ नेतागण सहभागिता करेगे।