
मन्दसौर। कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग, मंदसौर के जिलाध्यक्ष कान्तिलाल राठौड़ एड. ने बताया कि विगत दिनों किसान आंदोलन में किसान भाईयों के उपर और आम जनता के उपर पुलिस द्वारा असत्य एवं झूठे अपराध पंजीबद्ध करके उनको न्यायिक निरोध में रख जेल भेज दिया गया है उन पीड़ित किसान भाईयों एवं नागरिकों की मदद के लिये जिला कांग्रेस कमेटी विधि एवं मानव अधिकार विभाग द्वारा अभिभाषकों की पैनल बनाई गई है जो किसान भाईयों एवं नागरिकों की विधिक सेवा मेें मदद के लिये निःशुुल्क पैरवी करेंगे।
श्री राठौड़ ने बताया कि ऐसे पीड़ित किसान एवं नागरिक मंदसौर में कांतिलाल राठौर मो.नं. 9425369650, राजकुमारसिंह देवड़ा मो.नं. 9425107398, नरेन्द्र कुमार छाजेड़ मो.नं. 9826348404, आजम खां पठान मो.नं. 8349127815, शैलेन्द्र जोशी मो.नं. 9425369763, विनोद शर्मा मो.नं. 9407412144, शेख बशीरूद्दीन मो.नं. 9907865365, विश्वनाथ सोनी मो.नं. 9425030886, सुभाष जैन मो.नं. 9907503490, जयवर्धन पाटीदार मो.नं. 9424033064, खुर्शीद पयामी मो.नं. 9827257272, दिनेश यादव मो.नं. 9893679224, राघवेन्द्रसिंह तोमर मो.नं. 9926013463, पंकज जोशी मो.नं. 8871760178 से सम्पर्क कर सकते है। नारायणगढ़-मल्हारगढ़ में दिलीप यादव नारायणगढ़ मो.नं. 9329720246, ओमप्रकाश गुप्ता पिपलियामंडी मो.नं. 9424506415, अजय राणावत नारायणगढ़, हरिश साल्वी नारायणगढ़ मो.नं. 9993949482, आजम खां पठान मो.नं. 8349127815, सीतामऊ में गोपालसिंह चैहान मो.नं. 9425107418, समरथ गुर्जर नाहरगढ़ मो.नं. 9993440036, जफर खान सीतामऊ मो.नं. 9893843694, दीपक गिरी मो.नं. 9329768312, नंदकिशोर पाटीदार सुवासरा, अभिषेक शर्मा मो.नं. 7748807688 पर सम्पर्क करे।
कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग, मंदसौर के जिलाध्यक्ष कान्तिलाल राठौड़ ने पीड़ित किसान भाईयों एवं नागरिकों से विधिक सेवा प्राप्त करने के लिये उपरोक्त पैनल अभिभाषकों से सम्पर्क करने की अपील की है।