
मंदसौर। पिछले वर्ष अंचल में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसात्मक घटनाओं की जांच हेतु गठित जैन आयोग की रिर्पोट को सावर्जनिक नही किये जाने एवं किसानो को न्याय नही मिलने सहित अनेक किसान हितेषी मुददो को लेकर आगामी 1 अगस्त को सुबह 10.30 बजे कांग्रेस का आंदोलन गांधी चौराहे पर आयोजित होगा जिसमें पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया सहित प्रदेश व जिले के पदाधिकारीगण सहभागिता करेगे।
यह जानकारी देते हुये जिला कांग्रेस मिडीया प्रभारी सुरेश भाटी ने बताया कि किसान आंदोलन की जांच हेतु गठित जैन आयोग का कार्यकाल बार- ‘बार बढाया गया। जैन आयोग की जांच समाप्त हो जाने के बाववजुद उसे विधानसभा पटल में नही रखा गया लेकिन प्रदेश सरकार ने आंदोलन के दौरान मंदसौर में तैनात अधिकारियो का निलंबन समाप्त कर दिया इससे किसान वर्ग में सरकार की मंशा के प्रति संदेह गहरा गया है। इसके अलावा किसानो को उनकी उपज का सही दाम नही मिलने एवं किसान आत्महत्याओं को लेकर के आगामी 1 अगस्त को कांग्रेस का महा आंदोलन रखा गया है।