
Story Highlights
- एसडीएम मंदसौर जांच अधिकारी नियुक्त
मंदसौर निप्र। पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव को जिले की मंदसौर तहसील के अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बडवन निवासी स्वर्गीय घनश्याम पिता दुर्गालाल धाकड की मृत्यु के कारणों को स्पष्ट किए जाने हेतु पूरी घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराने का प्रस्ताव दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने 8 जून 17 को पुलिस चैकी दलौदा, थाना भावगढ के गांव दलौदा रेल में आन्दोलनकारियों द्वारा उग्र प्रदर्शन एवं आन्दोलन कर महू-नीमच रोड पर दलौदा रेल के सामने जाम लगाने के दौरान आन्दोलन में शामिल घनश्याम धाकड को भगदड के दौरान चोट लगने, प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मंदसौर लाने, यहां से एमवाय अस्पताल, इन्दौर में अग्रिम उपचार हेतु रेफर करने और वहां इलाज के दौरान घनश्याम धाकड की मृत्यु हो जाने की सम्पूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिये हैं। जिला दण्डाधिकारी ने इस मजिस्ट्रियल जांच के लिए एसडीएम मंदसौर अनुविभाग नरेन्द्रसिंह राजावत को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी को अगले 15 दिन में अपना जांच प्रतिवेदन देने को कहा गया है। मजिस्ट्रियल जांच मेें घटना किन परिस्थितियों में घटित हुई ?, घटना के लिए कौन-कौन जिम्मेदार हंै ?, क्या पुलिस/सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से यह घटना घटित हुई ? , घटना के संबंध में पुलिस की क्या भूमिका रही ? , अन्य बिन्दु, जो जांच के दौरान प्रकाश में आयें ?,उक्त घटना के संबंध में जांच अधिकारी के सुझाव ? रखे गये है।