
मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनांतर्गत कृषि कार्य के दौरान अथवा कृषि कार्य में कृषि यंत्रो का उपयोग करते समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना में किसान की मृत्यु होने या घायल होने पर किसान के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत जिले की सीतामउ तहसील क्षेत्र के ग्राम मोतीपुरा निवासी श्री गोपी की मृत्यु कृषि कार्य के दौरान होने से मृतक के पिता श्री किशनलाल बलाई को 1 लाख रू. की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने इस आशय के मदद मंजूरी आदेश जारी कर दिये हैं। इस योजना के कारण उन किसान परिवारों को लाभ होगा जो अपने परिवार भरण पोषण करने वाले परिवार के मुखियांं की अचानक मृत्युु पर बेसहारा हो जाते है। लेकिन यहां पर इस बात पर ध्यान रखना आवश्यक है कि जिस किसान की मृत्युु कृषि कार्य के समय होगी उन्हे ही इस योजना का लाभ मिलेगा।