मंदसौर। नारायणगढ में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिये निरंतर पाटीदार समाज गाॅव-गाॅव जाकर समाजबंुधओ इस महापंचायत की जानकारी देकर उसको सफल बनाने की अपील कर रहा है। कल पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष महिन्द्र पाटीदार, रघवीरसिह रिछा, महेन्द्र पाटीदार पुर्व सरदार पटेल युवा सगठन के अध्यक्ष कमलेश पटेल, प्रहलाद पाटीदार मुन्देडी, तहसील अध्यक्ष किशोर पाटीदार कुन्जीलाल पाटीदार दिनेश पाटीदार बरूजना लिंम्बावास बुढ़ा चीलोदपिपलया टकरावद नापाखेड़ा, जोधापिपल्या मगराना आदी गांव का दौरा किया तथा समाजजनो को महापंचायत को सफल बनाने की अपील की।