
मन्दसौर। म.प्र. शासन की आनन्दम योजना को साकार करने वाली संसदीय क्षेत्र की एकमात्र पंजीकृत संस्था महावीर पुस्तकालय एवं जीवनपयोगी सामग्री वितरण समिति द्वारा केरल प्रान्त में बाढ़ पीडि़त परिवारों के लिये रेल के माध्यम से 51 बोरे कपड़े भेजने हेतु तैयार किये है। जिसमें पहनने के कपड़ों के साथ ही ओढ़ने, बिछाने सहित अन्य उपयोगी सामग्री भी है।
समिति ने केरल में पीडि़तों के लिये 101 बोरे भेजने का लक्ष्य रखा है। जिसमें जो भी व्यक्ति, परिवार, समाज, संस्था केरल में विपदा झेल रहे भाई-बहनों के लिये सुखी खाद्य सामग्री, कपड़े, बर्तन आदि उपयोगी सामान भेजना चाहते है वे संस्था के कार्यालय महावीर पुस्तकालय कोठारी नगर संजीत नाका, मंदसौर पर आगामी 3 दिन के अन्दर भेज सकते है। दुःख के समय समस्या ग्रस्त एवं बाढ़ पीडि़त लोगों को सामग्री भेजकर सहायता करने से पुण्य अर्जन होने के साथ ही साथ मंदसौर नगर, जिले एवं संसदीय क्षेत्र नाम भी बढ़ेगा।