
भारतीय डाक ने पेमेंट बैंक कारोबार शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में अपने समीप के पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 100 रुपए देकर खाता खुलवा सकेंगे। साथ ही पोस्टल बैंक सेविंग अकाउंट पर 5.5 फीसदी तक ब्याज उपभोक्ता को मिलेगा। यह मौजूदा कई बैंकों से ज्यादा है। 1 फरवरी को ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखाओं की शुरुआत की है। डाकघर के नेटवर्क से हर घर के दरवाजे तक बैंकिंग सुविधा पहुंचेंगी। महानगरों के बाद छोटे शहर व कस्बों में भी पोस्टल खाते खोले जाएंगे।
डाकिया हर घर को जोड़ता है। वे हर घर तक बैंकिंग गतिविधियों को पहुंचा सकते हैं। बैंकिंग आप के घर के दरवाजे तक पहुंच सकती हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने नई सेवा शुरू की है। डाकघर का नेटवर्क इसे हकीकत में बदल सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेमेंट बैंक की घोषणा 2015 में की थी। इसका असर अब देखा जा रहा है। खास बात यह है कि पोस्टल बैंक एक नई तरह की भी सर्विस शुरू करेगा। जिसमें आपको घर बैठे बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने और निकालने और पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आपको 15 से लेकर 35 रुपए खर्च करने होंगे।
बैंक फिलहाल तीन तरह के अकाउंट खोल रहा है। जो सफल, सुगम और सरल कैटेगरी में है। इन तीनों अकाउंट को खोलने के लिए केवल 100 रुपए खर्च करने होंगे। साथ ही, इन बैंक अकाउंट की खास बात यह है कि मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट नहीं है। आप 100 रुपए में अकाउंट खोलने के बाद जीरो बैलेंस में भी अकाउंट को ऑपरेट कर सकेंगे। इसके लिए कोई पेनल्टी नहीं देनी पड़ेगी। वहीं ग्राहकों को एटीएम लेने के लिए अपने किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसी तरह मोबाइल अलर्ट के लिए भी बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा। अभी ज्यादातर बैंक 25 रुपए से लेकर 50 रुपए तक एसएमएस अलर्ट के लिए चार्ज लेते हैं। इसी तरह क्वार्टरली बैलेंस मेंटेन करने के लिए भी कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। पोस्टल बैंक के एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा।
तीन अकाउंट के लिए सिर्फ सौ रुपए देना होंगे- बैंक फिलहाल तीन तरह के अकाउंट खोल रहा है। इसमें सफल, सुगम और सरल कैटेगरी है। तीनों अकाउंट को खोलने के लिए मात्र 100 रुपए देना होगा। अकाउंट खोलने के बाद जीरो बैलेंस में भी खाते को आॅपरेट कर सकेंगे। इसमें खाताधारक को किसी प्रकार की पेनल्टी नहीं देना होगी। मोबाइल अलर्ट के लिए भी कोई चार्ज नहीं किया जाएगा। भारतीय डाक (IndiaPost) ने पेमेंट बैंक कारोबार शुरू कर दिया है। अब आप अपने पास में स्थित पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 100 रुपए खर्च कर बैंक अकाउंट खुलवा सकते है। साथ ही, पोस्टल बैंक सेविंग बैंक अकाउंट पर 5.5 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट देगा। जोकि, मौजूदा कई बैंकों से कहीं ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड या कर्ज का बकाया चुकाने के बावजूद नहीं मिल रहा लोन तो अपनाएं ये तरीके
शुरू हुआ बैंक
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखाओं की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि डाकघरों के नेटवर्क से हर घर के दरवाजे तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचेंगी।
वित्त मंत्री ने संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा के साथ रायपुर और रांची के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखाओं की रिमोट से शुरुआत की।
जेटली ने कहा, डाकिया हर घर को जोड़ता है। वे हर घर तक बैंकिंग गतिविधियों को पहुंचा सकते हैं। बैंकिंग आप के घर के दरवाजे तक पहुंच सकती है। डाकघरों का नेटवर्क इसे हकीकत में बदल सकता है।
उन्होंने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेमेंट बैक की घोषणा 2015 में की थी। इसका असर अब देखा जा रहा है। पेमेंट बैंक की कोई भौगोलिक सीमा नहीं होती है। टेलीफोन कंपनियों के स्टोर पेमेंट बैंक के रूप में काम करेंगे।
देश के डाकघर बैंक की शाखाओं में बदल जाएंगे।
सिर्फ 100 रुपए में खुलेगा अकाउंट
बैंक फिलहाल तीन तरह के अकाउंट खोल रहा है।
जो सफल, सुगम और सरल कैटेगरी में है।
इन तीनों अकाउंट को खोलने के लिए आपको केवल 100 रुपए खर्च करने होंगे।
साथ ही, इन बैंक अकाउंट की खास बात यह है कि मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट नहीं है।
आप 100 रुपए में अकाउंट खोलने के बाद जीरो बैलेंस में भी अकाउंट को ऑपरेट कर सकेंगे।
इसके लिए कोई पेनल्टी नहीं देनी पड़ेगी।
तस्वीरों से समझिए कैसे भीम अकाउंट के सेटअप का स्टेप बाइ स्टेप तरीका
सेविंग अकाउंट पर मिलेगा 5.5 फीसदी ब्याज
मौजूदा समय में देश के ज्यादातर प्रमुख बैंक, सेविंग बैंक अकाउंट पर 4 फीसदी की दर से ब्याज दे रहे है।
वहीं, पोस्ट ऑफिस भी सेविंग बैंक अकाउंट पर 4 फीसदी ही इंटरेस्ट रेट देता है।
पोस्टल बैंक तीनों सेविंग बैंक अकाउंट पर 5.5 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट देगा।
सरल अकाउंट में आप अधिकतम 50 हजार रुपए और बाकी दो सेविंग अकाउंट में आप एक लाख रुपए तक अधिकतम रख सकते हैं।
घर बैठे मिलेगी ये सभी सर्विस
पोस्टल बैंक एक नई तरह की भी सर्विस शुरू करेगा।
जिसमें आपको घर बैठे बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने और निकालने और पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी।
इसके लिए आपको 15 रुपए से लेकर 35 रुपए खर्च करने होंगे।
जिसके बाद बैंक से जुड़ा अधिकारी आपके घर सर्विसेज देने पहुंचेगा।
इसके लिए बैंक डिपॉर्टमेंट ऑफ पोस्ट से जुड़े 3 लाख पोस्टमैन की सर्विस लेने की तैयारी कर रहा है।
ATM और ये सर्विस है FREE
बैंक के कस्टमर को एटीएम लेने के लिए अपने किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा।
इसी तरह मोबाइल अलर्ट के लिए भी बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा।
अभी ज्यादातर बैंक 25 रुपए से लेकर 50 रुपए तक एसएमएस अलर्ट के लिए चार्ज लेते हैं।
इसी तरह क्वार्टरली बैलेंस मेंटेन करने के लिए भी कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
पोस्टल बैंक के ATM से अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।
बैंक का देश में 1000 एटीएम लगाने का प्लान है।
सितंबर तक 650 ब्रांच खोलने की योजना
इंडिया पोस्ट ने अपने पेमेंट बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को एक फरवरी को रांची और रायपुर में पॉयलट सर्विस के रुप में लांच कर दिया है।
जिसके सितंबर 2017 तक देश भर में 650 ब्रांचेंज खोली जाएगी।