
मंदसौर। अभिनंदन नगर निवासी अजय कुमार पिता विशाहुराव धु्रवे रविवार की तडके 4 बजे पुलिस को मृत अवस्था में कालाखेत में मिले। जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार अजय राजस्व विभाग में गिरदावर के पद पर पदस्थ थे। शहर पुलिस कोतवाली ने रविवार को उनका पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृग कायम कर मामला जॉच में लिया है।