
मंदसौर। श्री चैतन्य वीर बालाजी समिति महारानी लक्ष्मीबाई चौराहा द्वारा परम पूज्य गुरूदेव दशरथभाई जी का जन्म उत्सव मनाया गया। बालाजी की आरती कर मनाया गया। परम पूज्य गुरूदेव श्री दशरथ भाईजी को श्री चैतन्य वीर बालाजी समिति व जिला भाजपा महामंत्री विनय दुबेला द्वारा शॉल श्रीफल भेट कर उनका आशीर्वाद लाभ लिया। इस अवसर पर परम पूज्य के श्री मुखारबिन्द से राम नाम का स्मरण किया गया जिसका श्रवण लाभ उपस्थित समस्त जनमानस ने लिया । परम पूज्य गुरूदेव व सुयश रामायण मंडल द्वारा निर्माणधीन बालाजी मंदिर के विकास व निर्माण में सहयोग राशि स्वरूप 5100 रू की राशि मंदिर समिति को दी। श्री चैतन्य वीर बालाजी समिति व उपस्थित जनमानस ने गुरूदेव की जयकार जयकार कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री विनय दुबेला, पार्षद प्रतिनिधी सत्यानारायण भांभी, सुनिल पुरोहीत सुन्दर काण्ड वक्ता, जितेन्द्र पाटीदार, आशीष त्रिवेदी, विरेन्द्रसिंह, नरेन्द्र मालवीय, दिलीप कोतक, करणसिंह, शिवशंकर शर्मा, चंद्रशेखर सोनी, दिलीप गुर्जर, बाबुलालजी बालाजी मंदिर पुजारी, निरंजन राजवनिया, राकेश परमार, सुनिल चौहान, राज शर्मा, सुरेश भावसार, सुनिल कामरिया, प्रवीण सेन, शिवमा बारिया सहित अनेक जनमानस उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश चौहान व आभार सुनिल पोरवाल किया गया।