
कालाखेत स्थित गोकुल धाम परिवार द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में शुक्रवार को भगवान श्री गणेशजी को 56 भोग का नैवेद्य लगाया गया। इस दौरान शांतिलाल पालीवाल परिवार द्वारा आइस्क्रीम की महाप्रसादी भी रखी गई। इस दौरान 100-100 के नये नोटों से बनी 21000 रू. की माला भी बनाकर गणेशजी को पहनाई गई। 56 भोग की विशेषता यह रही गोकुल धाम परिवार के सदस्यों द्वारा अपने-अपने घरों में अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाकर श्री गणेश को चढ़ाया। महाआरती के पश्चात् भोग लगाया व सबको प्रसाद वितरित की।
शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांतीय विशेष आमंत्रित सदस्य गुरूचरण बग्गा ने कहा कि गोकुल धाम परिवार सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण नगर में प्रस्तुत कर रहा है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेश नामदेव, महाघंटा अभियान के दिनेश नागर, मनोहर जैन, प्रवीण गुप्ता, रमेशचन्द्र सेठिया आदि उपस्थित थे। अमन फरक्या ने बताया कि आज रविवार 23 सितम्बर को दोप. 1 बजे हवन का आयोजन कर गणपति विजर्सन किया जाएगा।