
जय भवानी आराधना ग्रुप के द्वारा आजाद चैक में प्रतिदिन नवरात्री महोत्सव धुमधाम से मनाया जा रहा है। दिनांक १ अक्टोबर से प्रारंभ हुये नवरात्री महोत्सव में यहां प्रतिदिन हजारो मॉ के भक्तो की भीड़ मॉ की आराधना को देखने के लिये उमड़ रही है। जय भवानी आराधना ग्रुप के द्वारा आमंत्रित किये जाने वाले अतिथियो से प्रतिदिन रात्री 8.30 बजे पूजा अर्चना करायी जा रही है। इसके बाद वाराणसी के तीन विद्धान बाह्णो के द्वारा मॉ महिषासुर मर्दिनी की आरती की जा रही है। वाराणसी के गंगा तट पर मॉ गंगा की आरती करने वाले विद्धान बाहण श्री चंद्रप्रकाश कौशिक अपने दो विद्धान बाहणो के साथ लगभग डेढ़ घंटा तक प्रतिदिन आरती कर रहे है। इस आरती को देखने के लिये मंदसौर नगर के कौने- कौने से धर्मालुर्जनो की भीड़ यहां पहुंच रही है। कल सोमवार को यहां आयोजित महाआरती को देखने के लिये हजारो धर्मालुर्जन एकत्रित हुये और उन्होनें मॉ महिषासुर मर्दिनी की महाआरती का लाभ लिया। श्री चंद्रप्रकाश कौशिक दिल्ली, कलकत्ता, पटना सहित कई महानगरो में मॉ की आराधना हेतु आरती कर चुके है।
इसके पूर्व सोमवार को रात्री 8.30 बजे नपाध्यक्ष व जय भवानी आराधना ग्रुप के संरक्षक श्री प्रहलाद बंधवार के आमंत्रण पर श्री शिवचरणजी प्रधान गुरुजी, समाजसेवी राजकुमार सोनी, युवा इंका नेता मंजीतसिंह मनी, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मुकेश सोनी ने यहां पहुंचकर मॉ महिषासुर मर्दिनी की आरती की। यहां पधारे सभी अतिथियो का स्वागत जय भवानी ग्रुप के संरक्षक प्रहलाद बंधवार, संयोजक पंडित दिलीप शर्मा, अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह चैहान, सचिव चंद्रप्रकाश शर्मा, सदस्यगण अनिल सांखला, बल्लु शर्मा, लक्की शर्मा, टोनी शर्मा, स्नेहिल शर्मा आदी ने किया।