
मन्दसौर। म.प्र. पश्चिम क्षैत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मन्दसौर के सम्मानिय उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने की सुविधा प्रदान करने हेतु म.प्र. विद्युत मण्डल कर्मचारी परस्पर सहकारी साख संस्था द्वारा घण्टाघर स्थित फ्यूज काल सेंटर पर एक अतिरिक्त काउण्टर शुरू किया गया है जो प्रतिमाह 25 तारिख से लगाकर अगले माह की 7 तारीख तक प्रतिदिन प्रात 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक चालू रहेगा । मन्दसौर शहर क्षैत्र धानमण्डी, खानपुरा, सदर बाजार, शुक्ला चैक, जनकुपूरा, मदारपुरा, कालाखेत, मंडीगेट, सराफा क्षैत्र के सभी सम्मानीय उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ लेकर समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करे । यह जानकारी परस्पर सहकारी साख संस्था मर्या. मन्दसौर के अध्यक्ष डी.एस.चन्द्रावत एवं संचालक शंकर खरे ने दी ।