
मंदसौर। विधानसभा चुनाव में सपाक्स की ओर से विधायक पद के प्रत्याशी सुनील बंसल के पक्ष में समूचे विधानसभा क्षेत्र में माहोल दिन-ओ-दिन बनता चला जा रहा है। आरक्षण मिटाने और विकास सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सपाक्स को जबरदस्त जनाधार मिल रहा है। सपाक्स प्रत्याशी बंसल प्रतिदिन धुंआधार जनसंपर्क कर हर वर्ग कर रहे हैं, जिन्हें हर वर्ग का मन से आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। जन संपर्क के दौरान घर-घर बंसल, हर घर बंसल के नारों से शहर के गली-मोहल्ले गूंजायमान हो रहे हैं।
सपाक्स प्रत्याशी सुनील बंसल अब तक घंटाघर, सदर बाजार, मंडीगेट, बोहरा बाखल, शहर किला रोड, श्रृंगार गली, भोईवाड़ा, भैंसापहाड़, हजारी रोड, नेहरू बस स्टैंड, कैलाश मार्ग, कालिदास मार्ग, वंदे मातरम् चौराहा, कालाखेत, गायत्री शक्ति पीठ मार्ग, शुक्ला चौक, अशोक टॉकिज मार्ग, गणपति चौक, बसेर चौक, उतारा धानमंडी, खानपुरा मुख्य मार्ग, भादविया गली, भावसार गली, कमल चौक, रावण रूंडी, नीलगर मोहल्ला, पटवा गली आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर चुके हैं। इस दौरान उनको शहर के हर आम से लेकर खास व्यक्ति तक का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। बंसल ने जन संपर्क के दौरान न सिर्फ आगामी 28 नवंबर को सूरज की पहली किरण के साथ चाबी का बटन दबाकर उन्हें विजय बनाने की बात कही, बल्कि हर क्षेत्र में पहुंचकर उस क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी जानकारियां ली। बंसल का स्पष्ट कहना है, कि वे जो-जो समस्याएं जनसंपर्क के दौरान देख रहे हैं। उन्हें नोट किया जा रहा है और चुनाव में विजय के पश्चात एसी हर समस्याओं को निपटारा करवाया जाएगा। साथ ही विधानसभा क्षेत्र का चौमुंखी विकास किया जाएगा।
जनसम्पर्क के दौरान भरतसिंह राजाखेड़ी, पूर्व टी.आई. एम.पी.सिंह परिहार, एस.एस. अग्निहोत्री, ठा. अर्जुनसिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, कैलाश पाटीदार, रामदास बैरागी, वासु चौबे, बी.एल. राठौर, राहुल शर्मा, सलभ बंसल, योगेश अग्रवाल, आयुष पण्ड्या, ब्रजेश गोयल, शुभम गर्ग, पवन बंसल, मयंक अग्रवाल, नितेश गर्ग सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं सपाक्स कार्यकर्ता उपस्थित थे।