
सुरक्षा मानकों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। बालू, रेत व पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहें। किसी भी सूरत में सुरक्षा से कोई समझौता नही किया जाये। चाईनीज पटाखे किसी भी सूरत में न बिकने पायें। चाईनीज पटाखों की ऑनलाईन शॉपिंग पर भी कडी नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यापारी चायनीज पटाखे बेचता पाया गया है तो उसे ब्लेक लिस्टेड कर दिया जायेगा। पटाखा मार्केट के व्यापरियों को आज इस आशय की हिदायत दी गई।
मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज शर्मा ने आज नगर के पीजी कालेज मैदान में स्थापित पटाखा मार्केट का मुआयना किया। उन्होने पटाखा मार्केट में मौजूद सभी पटाखा व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति विशेष हिदायत दी। कहा, सुरक्षा पहले, व्यापार बाद में। आप सभी ने पूरे मार्केट परिसर का मुआयना कर पटाखा व्यापारियों से बात की और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। व्यापारियों ने कहा कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था बेहद अच्छी है। मालूम हो कि मंदसौर शहर में कुल 234 आवेदकों को पटाखा विक्रय हेतु अस्थाई अनुज्ञप्ति 20 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक के लिए जारी की गयी है। इनमें से 228 आवेदकों ने अपनी दुकान स्थापित कर ली है।