
मंदसौर। विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश में संपन्न हो चुके है। लेकिन अब लोगों मतगणना तक का समय लम्बा लग रहा है। प्रत्याशियों से ज्यादा नतीजों का इंतजार आम जनता को है। हर चौक चौराहों पर यही चर्चा चल रही है किस की सरकार बन रही है और बाजी मार रहा है। इन सबके बीच एक बात यह दिलचस्प है कि सही आंकड़े या सही सर्वे किसी के पास नहीं है। सभी हवा में तीर चला रहे है और सभी अपनी अपनी पार्टी की सरकार बना रहे है। अब 11 दिसम्बर को ही पता चल पाएगा कि सरकार किस पार्टी की बन रही है।