
सीतामऊ। मंगलवार को श्री राम उमावि ग्राउण्ड में विधानसभा क्षेत्र सुवासरा के 303 मतदान केन्द्रो में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करवाने हेतु मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण की प्रक्रिया सम्पन्न करवाने हेतु मतदान कर्मियों को सामाग्री वितरण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसके लिए 350 टेबले लगाई गई थी । ईवीएम मशीने व अन्य सामाग्री वितरण हेतु दो सौ कर्मचारियों में सहभागिता का निर्वाह किया। रिटर्निंग अधिकारी रोशनी पाटीदार के मार्गदर्शन मे ंयह प्रक्रिया सुचाल रूप से सम्पन्न हुई। प्रातः 8 बजे सामाग्री वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ। दोपहर एक बजे तक सभी कर्मचारियों को मतदान केन्द्रो पर रवाना कर दिया गया। इसके लिए 56 रूटो के लिए 50 यात्री बसे व 60 अन्य वाहनों का अधिग्रहण किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए निर्वाचन कार्यालय के मास्टर ट्रेनर नारायण हरगौड़ ने बताया कि ग्राउण्ड में भव्य आशियाना बनाया गया टेन्ट व प्रकाश की आमुक व्यवस्था के बीच 1270 पुरूष व 130 महिला कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ सामाग्री वितरण की गई। जिनके लिए बैठक व्यवस्था भी की गई थी । आपने बताया कि 94 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए है। ग्यारह इंजिनीयर भी तैनात किए गए है। जो ईवीएम मशीनो पर निगरानी रखेंगे। प्रत्येंक मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं । संवेदन व अतिसंवेदन शील मतदान केन्द्रो पर विशेष फोर्स मुहैया करवाया गया है। मतदान के दरमयान् विडियो ग्राफी के भी प्रबंध किए गए है। मतदान की प्रक्रिया सुचारू व निष्पक्ष रूप से संचालित हो इसके लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए है। कुछ मतदान केन्द्रो में सी.सी.टी.वी कैमरे भी लगाए गए है।